Tuesday, July 31, 2018

दोस्त अब थकने लगे हैं

दोस्त अब थकने लगे हैं
किसी का पेट निकल आया है
किसी के बाल पकने लगे हैं

सब पर भारी सी कोई जिम्मेदारी है
सब को छोटी मोटी कोई बीमारी है

दिन भर जो भागते दौड़ते थे
वो अब चलते चलते भी रुकने लगे हैं

पर ये हक़ीक़त है
सब दोस्त थकने लगे हैं
किसी को हाउसिंग लोन की फिक्र है
तो कहीं फूल बॉडी चेक अप का जिक्र है

फुर्सत की सभी को कमी है
आँखों में अजीब सी नमी है

कल तक जो प्यार के खत और मैसेज लिखते थे
आज बीमे के फार्म भरने में लगे हैं

बड़ी कड़वी सी जबान है
अब सब दोस्त थकने लगे हैं ...

By I am nature #0012

No comments:

Post a Comment